शौकीन चौधरी ने मृत गौवंश को दफनाया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com ):नगर पालिका परिषद हापुड के वार्ड नंबर 33 के मेजर शौकीन चौधरी ने बताया कि गुरुवार को मोती कॉलोनी में एक गौवंश ठंड के कारण मर गया। जिसकी जानकारी उन्हें शुक्रवार को मिली। उन्होंने देखा कि कुछ कुत्ते गौवंश को नौंच नौंच कर खा रहे हैं तो उन्होंने अपने साथियों की मदद से गौवंश को खा रहे आवारा कुत्तों को वहां से भगाकर मृत गौवंश को दफना दिया है। ठंड से गौवंशों को बचाने के लिए शहर में आश्रय स्थल की व्यवस्था की जाए।
गर्म कपड़ों पर 50% तक की भारी छूट: 9410442142