श्री बालाजी महाराज सेवा समिति पिलखुवा ने मेहंदीपुर बालाजी में दरबार लगा कर भक्तों के काटे संकट






Share

श्री बालाजी महाराज सेवा समिति पिलखुवा ने मेहंदीपुर बालाजी में दरबार लगा कर भक्तों के काटे संकट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री बालाजी महाराज सेवा समिति पिलखुआ के तत्वाधान में भक्तों का जत्था राजस्थान के मेहंदी जिला दौसा स्थित श्री बालाजी महाराज के धाम पहुंचकर श्री बालाजी महाराज सेवा समिति ने बालाजी का दरबार लगाया जिसमें काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के संकटों का निवारण हुआ। श्री बालाजी महाराज सेवा समिति वर्ष 1987 से स्थापित सेवा भक्ति के साथ-साथ भक्तों के संकटों का निवारण करती है।
श्री मेहंदीपुर धाम में सेवाकुंज धर्मशाला में रात्रि के समय महारानी की चौकी जागरण किया गया जिसमें कई कलाकारों ने भाग लेकर माता के भजनों का गुणगान किया। इसके पश्चात माता रानी की खड़ी जोत कर आरती के बाद समापन हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुजी दिनेश कुमार गोयल ने बताया कि मेहंदीपुर में पहुंचकर भक्तों के संगठनों का निवारण किया जाता है जिसमें बाबा की अर्जी दरखास्त और बाबा को प्रसाद के रूप में सवामनी का भोग लगाकर बाबा को मनाया जाता है तथा भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है घाटा मेहंदीपुर में मुख्य रूप से तीन देव विराजमान हैं प्रथम श्री बालाजी महाराज द्वितीय श्री भैरव बाबा तृतीय श्री प्रेतराज महाराज पूजा अर्चना की जाती है।
वही गुरुजी सुनील कुमार गर्ग ने बताया की श्री बालाजी महाराज के पावन धाम जैसा कोई दूसरा धाम नहीं है यहां पर हनुमान जी का बाल रूप में भक्तों के संकटों का निवारण करते हैं। तथा हवन पूजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर अनुज मित्तल मोहित गुप्ता अमन मित्तल मनोज मित्तल दीपक कुमार, गौरव कुमार विपिन कुमार, देवेंद्र कुमार,छोटे तनिस गर्ग।
ये भी पढ़ेः एके चौधरी, हापुड़ ट्रेनिंग व रम्भा ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल की मान्यता समाप्त
https://ehapurnews.com/recognition-of-ak-choudhary-hapur-training-and-rambha-training-driving-school-terminated/
30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:चोरों ने जंगल में लगे खंभों को उखाड़कर चुरायाशांतिपूर्ण तरीके से हुआ चुनाव, मत पेटिकाएं स्ट्रांग रूम में होंगी जमागढ़: गंगा का जलस्तर पिछले दो दिनों में 25 सेंटीमीटर बढ़ाOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!