हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर तेज आंधी के दौरान सड़क किनारे लगा एक साइन बोर्ड अचानक टूट कर गिर गया जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लोगों का कहना है कि यह पोल जर्जर अवस्था में था जो अचानक टूट कर गिर गया। यदि यह पोल शाम के समय गिरता तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था।
आपको बता दें कि बुधवार को आई तेज आंधी के दौरान मोदीनगर रोड पर फ्लाईओवर के पास एक साइन बोर्ड अचानक टूट कर गिर गया। लोहे के पोल पर मेरठ व हापुड़ के दिशा, किलोमीटर की जानकारी लिखी थी जो अचानक तेज आंधी के दौरान टूट कर गिर गया। राहत की बात यह रही कि आसपास कोई मौजूद नहीं था। पोल गिरने के दौरान आसपास मौजूद ठेले खोमचे और मयूरी वालों ने किसी तरह की जान बचाई।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878