हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिक्ख पंजाबी समाज हापुड़ की एक मीटिंग उत्तर प्रदेश सिक्ख मिशन हापुड़ के नेतृत्व में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला में हुई। सिक्ख पंजाबी समाजने मीटिंग में 27 जनवरी को अपनी फेसबुक आईडी पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के विषय में जो आपत्तिजनक पोस्ट अशोक शर्मा श्री नगर हापुड़ ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी उसकी कड़े शब्दों में निंदा की और एसपी हापुड़ द्वारा तुरंत की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। पंजाबी सिक्ख समाज के लोग गुरुद्वारा पर इक_े हुए और अशोक शर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। उत्तर प्रदेश सिक्ख मिशन के प्रभारी ब्रजपाल सिंह एवं मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रभदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर धाराओं में केस दर्ज करके अशोक शर्मा को जेल भेज दिया है।
इस मौके पर हरविंद्र सिंह,रणजीत सिंह,मलकीत सिंह, अरविंद्र सिंह,देवेंद्र सहारा,देवेंद्र एग्रीकल्चर,बलवीर सिंह,राजेंद्र सिंह,महेंद्रपाल ,अमन,विशु गुप्ता,मनजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह,जसविंद्र आदि उपस्थित रहे।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: