हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास वनखंडा रोड पर स्थित रघुवर मार्केट में वर्मा ज्वैलर्स के यहां से चोरों ने बीती रात पांच हजार रुपए की पुरानी चांदी को चुरा लिया और फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह जब सर्राफ दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला।
बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला पर स्थित रघुवर मार्केट में विनोद सोनी पुत्र सूरजभान सोनी की वर्मा ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है जोकि गुरुवार की रात को दुकान बढ़ाकर ताला लगा कर घर चले गए थे। इसी बीच चोर दुकान का ताला तोड़ते हुए भीतर दाखिल हुए जिन्होंने पुरानी चांदी को चोरी कर लिया जिसकी कीमत लगभग पांच हजार रुपए बताई जा रही है। शुक्रवार को जब सर्राफ दुकान पर पहुंचा तो टूटा ताला देख उसके होश उड़ गए जिसने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CHRISTMAS OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065