हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने तीन बच्चियों को टीवी दिखाने के बहाने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी फैजान के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि रविवार की शाम को उसकी आठ साल की बेटी अपनी 11 वर्षीय चचेरी और बुआ की नौ वर्षीय बेटी के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच तीनों अचानक गायब हो गई। जब बच्चियों को तलाशा तो वह गांव के रहने वाले एक युवक के यहां मिली जो चीख रही थी। आरोप है कि युवक ने बच्चियों को टीवी दिखाने के बहाने उन्हें अपने घर बुलाया और दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 223/2023 धारा 376AB भादवि व 5M/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित व नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी बक्सर का फैजान है।पुलिस ने फैजान को जेल भेज दिया है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622