हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हरोड़ा के पास शुक्रवार की रात को चार हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों से लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन टीमों का गठम किया है जो आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बदमाशों ने उस दौरान मोबाइल फोन, दो चांदी की अंगूठियां, 22 हजार रुपए की नकदी लूटी थी।
गांव जखेड़ा रहमतपुर निवासी दीशान पुत्र फुंदवा और शोएब पुत्र आबिद शुक्रवार की रात बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार आम के बाग के पास पहुंचे तो चार हथियारबंद बदमाशों ने घात लगाकर बाइक सवारों को रोका और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश उस दौरान 22 हजार रुपए की नकदी, चांदी की दो अंगूठियां व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
Tuitions available: contact 7351945695