हापुड लाठी चार्ज प्रकरण में एस आई टी मंगलवार को भी करेगी सुनवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में दिनांक 29.08.2023 को हुई घटना के समस्त पहलुओ की जाँच हेतु उत्तर प्रदेश शासन गृह (पुलिस) अनुभाग-3 लखनऊ के आदेश पत्र संख्या-1112पी / छ:-पु-3-2023-12पी / 2023 दिनांक 30.08.2023 के द्वारा मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल मेरठ की अध्यक्षता में जाँच समिति का गठन किया गया था। घटना की जॉच हेतु मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ की अध्यक्षता में गठित जाँच समिति के सदस्यों द्वारा दिनांक 01.09.2023 से मेरठ रोड स्थित सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस, हापुड़ में उपरोक्त घटना से सम्बन्धित पक्षों के बयान एवं साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु समस्त जनमानस को सूचित किया गया था। पुनः उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या-1133पी / छ:- ५०-3-12पी / 2023 (संशोधित) गृह (पुलिस) अनुभाग-3 लखनऊ दिनांक 04.09.2023 माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित जनहित याचिका संख्या-2099 / 2023 में पारित आदेश दिनांक 04.09.2023 के अनुपालन में जाँच समिति / एस०आई०टी० के गठन में आंशिक संशोधन करते हुये सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
तत्सन्दर्भ में सम्पूर्ण जाँच समिति / एस०आई०टी० द्वारा गहन विचारोपरान्त प्रश्नगत प्रकरण से सम्बन्धित उपजिला मजिस्ट्रेट हापुड़ / पुलिस उपाधीक्षक (हापुड नगर) एवं घटना के समय तैनात समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारी / होमगार्ड तथा प्रत्यक्षदर्शी / जनमानस को सूचित किया जाता है, कि घटना के सम्बन्ध में मौखिक / अभिलेखीय / ऑडियो / वीडियो तथा अन्य साक्ष्य दिनांक 12.09.2023 (मंगलवार) को समय प्रातः 11:00 बजे मेरठ रोड स्थित सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस, हापुड़ में गठित नवीन जाँच समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950