हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद की भाजपा की सशक्त दावेदार व समाजसेविका अलका निम ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल को बाबा साहेब की एक प्रतिमा भेंट की और बाबासाहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। भाजपा नेत्री अलका निम ने इस अवसर पर खीर का प्रसाद भी वितरित किया।
बता दें कि अलका निम को समाज सेविका के नाम से भी जाना जाता है जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। कई वर्षों से लोगों की सेवा कर रही अलका निम सभी वर्ग को साथ लेकर चलती हैं। समाजसेविका समस्या में खड़े लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं। अलका निम नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद की भाजपा की सशक्त दावेदार हैं जिनका कहना हैं कि वह समाज के साथ-साथ क्षेत्र का विकास भी करना चाहती हैं। अलका की शैक्षिक योग्यता स्नातक है जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जरूरत पड़ने पर आवाज उठाई हैं। दहेज प्रथा, दहेज हत्या, बाल विवाह आदि के खिलाफ भी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457