Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 31 जगह पर सोलर लाइट लगेंगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री और सांसद जनरल वीके सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इसको लेकर 31 जगहों की सूची तैयार कर प्रशासन को भेजी गई है। पत्र में लिखा गया है कि धौलाना विधानसभा क्षेत्र में बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत सोलर लाइटों की स्थापना की जाएगी। बता दें कि सांसद निधि से गांव अच्छेजा, गांव हमीरपुर नगला और गांव गिरधरपुर तुमरेल में सड़क का निर्माण होगा। साथ ही ग्राम पंचायत उधमपुर नगला, गांव खैरपुर खैराबाद में शिव मंदिर से माता वाले चैनल तक वाल्मीकि कोहली के श्मशान में बाउंड्री वॉल आदि में निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसका प्रस्ताव भेजा गया है।