हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला अधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के साथ जनपद के उद्यमियों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श कर रहे थे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग के संदर्भित प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा मानकों के अनुरूप कार्य करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी से कहा कि विद्युत लोड बढ़ाने हेतु प्राप्त हुए आवेदनों पर गहनता से विचार करें। शटडाउन की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारीगण समाचार पत्रों के माध्यम से उद्यमियों को सूचित करें। जिलाधिकारी ने जीएसटी विभाग के प्रतिनिधि से कहा कि मेरी तरफ से जीएसटी आयुक्त को एक पत्र भेजा जाए कि उद्यमियों की माल से भरी गाड़ी को अनावश्यक रूप से न रोका जाए,साथ ही उद्यमियों पर विभागीय कार्रवाई सरलता पूर्वक की जाये। उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि निवेश मित्र पोर्टल पर 6428 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से 3775 आवेदन पत्रों का निस्तारण समय अंतर्गत करा दिया गया है। 690 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं तथा 228 आवेदन पत्रों पर ऑब्जेक्शन लगाया गया है। जिलाधिकारी को उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि पिलखुवा में रेलवे रोड मंडी के आरंभ में स्कूल के पास स्थित कूड़ा घर को हटाया जाना है इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिलखुवा को निर्देश दिए कि 1 सप्ताह के अंदर कूड़ा घर को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करते हुए प्रगति उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत यूपीएसआईडीए से वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है।नाला/ नालियों की मरम्मत कराए जाने हेतु बैठक में बताया गया कि नाला निर्माण के आगमन पर स्वीकृति हेतु मुख्यालय से संपर्क कर कार्यवाही कराई जाएगी। हापुड़ स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि अमन गुप्ता ने अवगत कराया कि अपना घर डीएवी स्कूल के पास नाली व नाला निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा विचार विमर्श के उपरांत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ को निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक से पूर्व उक्त निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और उद्यमियों की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में उपायुक्त उद्योग, संबंधित अधिकारीगण, जनपद के व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित उद्योगों के उद्यमी मौजूद रहे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more