हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):नजदीक के माडल ग्राम वझीलपुर में कृषि विभाग द्वारा एन एम एस ए (नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर) योजना अन्तर्गत संचालित मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम शनिवार को कृषक प्रशिक्षण का कार्य मंडलीय सहायक निदेशक (मृदा परीक्षण /कल्चर )के द्वारा जनपद के चयनित माडल ग्रामों में किया गया। जिसमें मृदा में घटते हुए जीवाश्म कार्बन को बढ़ाने हेतु किसान भाइयों को जानकारी दी गई जिसमें गोबर की खाद, हरी खाद,वर्मी कम्पोस्ट खाद और वर्ष में एक बार दलहनी फसलों को बोने के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही फसलों को काटने के बाद खेतों से मृदा के नमूने लेकर मृदा परीक्षण लैबोरेटरी से जांच कराने के बाद ही अगली फसल की बुवाई करने की सलाह दी गई जिसमें कृषि मृदा लैब के मनोज कुमार शर्मा के द्वारा अनावश्यक रासायनिक खाद न डालने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण प्रभारी गजेंद्र सिंह ने मृदा में सतरह सूक्ष्म तत्वों की कमी से होने वाले रोगों की पहचान के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ-साथ कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक हौसला प्रसाद ने एक मार्च से इकत्तीस मार्च तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत छ: दिवसों में चिंहित कर चूहों व छछूंदर से नियंत्रण किया जा सकता है के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गंगाराम ,अशोक त्यागी ,पूर्व प्रधान आत्माराम त्यागी ,दयानंद सैन मानसिंह सैनी, मूले सैनी, ब्रजभूषण त्यागी ,श्रीभगवान नम्बरदार ,अमर त्यागी, राजकुमार बीटू, श्यामकिशोर त्यागी ,अनुज त्यागी, सुनील त्यागी व लगभग सैकड़ों किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद नम्बरदार व संचालन राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने किया।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more