हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ); समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष पर हापुड़ के युवा सपा नेता व उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश संगठन मंत्री संजय गर्ग को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि पार्टी को जनपद हापुड़ में मजबूत करें,साथ ही व्यापारी को सपा से जोड़ें। गांव, देहात में किसान, मजदूर नौजवान, व्यापारी वर्ग को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएं जो भी कार्य अब तक किए हैं ।जब -जब समाजवादी पार्टी सरकार रही व्यापारियों के हित में कार्य किए उन सबको बताने के लिए गांव में चौपाल लगाने के लिए कहा साथ में संजय सिंघल भी मौजूद थे।
: Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958