घोसी उपचुनाव में जीत पर सपा ने लड्डू बांटे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सपा हापुड़ के जिला अध्यक्ष बबलू प्रधान गुर्जर के नेतृत्व में घोसी विधानसभा उपचुनाव में रिकार्ड तोड़ मतों से विजय प्राप्त करने पर सपाईयों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई।
बबलू प्रधान गुर्जर जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह उपचुनाव भारी मतों से विजय श्री का श्रेय घोसी की जनता को जाता है। घोसी की जनता और सपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। भाजपा की डबल इंजन सरकार से जनता भाजपा की नीति से परेशान है और बदलाव चाहती है।
पूर्व प्रत्याशी रविंद्र चौधरी न कहा कि घोसी उपचुनाव के अलावा उत्तर प्रदेश जिला पंचायत उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गण के विजय प्राप्त की है। जनता ने स्पष्ट संकेत दिया है कि आगामी चुनाव-2024 में इंडिया की जीत निश्चित है। इस अवसर पर रेशमा यादव, अख्तार मलिक, आस मौहम्मद, इनाम चौधरी, सजंय गहलौत, माधव शर्मा, अख्तर मलिक, आदेश गोस्वामी, निशा, रुबी यादव, आस मौहम्मद, दीपिका, सीमा रेणु शर्मा, श्यामसुंदर भुर्जी, दिनेश तोमर, बिलाल अहमद, पीयूष मडोतिया, कुनाल मंडोतिया, ललित बाबा, रविंद्र कुमार यादव, मोहित, विशाल, करण, गुड्डू, पुरुषोत्तम वर्मा आदि मौजूद रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878