हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी की भूतपूर्व सांसद व सपा नेत्री डिंपल यादव का शुक्रवार को यहां सपाइयों ने जन्मदिन मनाया और केक काटकर डिंपल यादव के दीर्घआयु होने की कामना की।
सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख,फकीरा चौधरी, रामनरेश गौतम,संजय यादव,अब्दुल कादिर आदि आज यहां सपा के जिला कार्यालय पर एकत्र हुए और सपा नेत्री के 43 वें जन्मदिवस के अवसर पर केक काटा और उनके दीर्घआयु होने की कामना की। इसके बाद सपा नेताओं ने खिचड़ी वितरित की।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY