हापुड, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): आल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन जनपद हापुड के पदाधिकारियों ने स्टाम्प अधिकारी को एक ज्ञापन देकर स्टाम्प विक्रेताओ की मांग को पूरा करने की मांग की है।मांग पूरी न होने पर वे 18 जून को हड़ताल करेगे।
एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश के स्टाम्प बैंडर्स उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिवर्ष लगभग 22 हजार करोड़ का राजस्व दे रहे हैं। फिजिकल स्टाम्प पेपर से ई- स्टाम्प में प्रत्यावर्तित होने के उपरान्त बैंडर्स की प्रमुख मांगे हैं कि फिजिकल स्टाम्प पेपर खत्म होने पर है आश्वासन पूरा किया जाए । स्टाम्प में 1% कमीशन का।स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन प्रदेश में ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था संभाल पाने में नाकाम है। यह व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन विभाग से क्रियान्वयन कराया जाए।
3:- ई-स्टाम्पिंग विक्री की अल्पत जटिल व्यवस्था का सरलीकरण किया जावे । स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के नोडल कार्यालयो दद्वारा वैडर्स का उत्पीड़न बन्द हो।4. प्रदेश के वेंडर्स का आई डी कार्ड तत्काल जारी किया जाए।5:- स्टाम्प वैडर्स कल्याण अधिनियम पारित किया जावे।इस मौके पर विनोद कुमार जाटव,जिला अध्यक्ष,वसीम अहमद जिला सचिव,परमानंद तहसील अध्यक्ष हापुड़ आदि उपस्थित थे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
https://ehapurnews.com/delhis-dr-shuchi-taneja-dua-now-in-hapur-city/