हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित शुगर मिल के पास 178 करोड़ रुपए की चीनी का स्टॉक है जबकि किसानों का 200 करोड रुपए से अधिक का बकाया है। ऐसे में किसानों की चिंता अब बढ़ने लगी है। शुगर मिल पर चीनी का स्टॉक कम है जबकि भुगतान उससे ज्यादा है। किसानों ने शुगर मिल द्वारा पूर्ण भुगतान कराने की मांग की है।
सिंभावली शुगर मिल द्वारा बकाए का समय पर भुगतान न होने की वजह से किसानों का गुस्सा अब धीरे-धीरे फूटने लगा है। बताया जा रहा है कि शुगर मिल के पास 178 करोड़ रुपए की चीनी है जबकि 240 करोड़ रुपए किसानों का बाकी है।