चोरी गये लोहे के गेट बरामद
हापुड सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड देहात पुलिस ने दो चोरों को पकड़कर दो दिन पहले इन्द्रगढी से बंटी के चोरी गये लोहे के दो गेट बरामद किए है। हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोर व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस ने धारा 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के दो लोहे के गेट बरामद हुए है।आरोपी मौहल्ला इन्द्रगढी के पोली उर्फ संजय व अंकित कुमार है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
CM योगी के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत: राजेश कुमार उर्फ लल्लू