हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ शहर के बड़े नालों को काली नदी में सीधे गिरने से रोकने के लिए ततारपुर सीतादेई में एसटीपी का निर्माण होगा जिसका निर्माण कार्य अगले माह तक शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें 21 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
हापुड़ के नालों के दूषित पानी को काली नदी में गिरने से रोकने के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जल निगम द्वारा ततारपुर सीतादेई में करीब 4,000 वर्ग मीटर भूमि में 21 करोड़ रुपए की लागत से एसटीपी यानी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। हापुड़ की गढ़ रोड की ओर से नालों को इस एसटीपी से जोड़ा जाएगा और पानी को शोधित करने के बाद ही काली नदी में गिराया जाएगा।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483