Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव शंकराटीला में खेत पर काम करने गए एक युवक को सांड ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जाहिर की है और कहा कि संबंधित विभाग आवारा पशुओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा जिसकी वजह से ग्रामीणों की फसल खराब हो रही है, लोग घायल हो रहे हैं।
बुलंदशहर के बुगरासी निवासी एक युवक जैसे ही शंकरा टीला में स्थित खेतों पर काम करने पहुंचा तो आवारा पशु ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।