गुंडों को दिलाएंगे कड़ी सजा:कप्तान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के कप्तान अभिषेक वर्मा ने कहा है कि पुलिस का प्रयास है कि गुंडों के विरुद्ध सख्त पैरवी करके और कम समय में गुंडों को न्यायालय से कड़ी सजा मिले।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा शनिवार की रात पुलिस लाइन के सभागार में समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाप्रभारी व पैरोकार व कोर्ट मोहर्रिर तथा अभियोजन अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि चिन्हित विवेचनाधीन व विचाराधीन अभियोगों के संबंध में तथा न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन व वारंट तथा आदेशिकाओं की समय से शत-प्रतिशत तामील कराएं और न्यायालय में लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर न्यूनतम समय में आरोपियों को सजा दिलाये।इस सम्बन्ध में कप्तान ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130