हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्र ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्र पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव में था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
पिलखुवा के एक मेडिकल कॉलेज में मृतक जीएनएम नर्सिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि पढ़ाई में सफलता न मिलने के कारण छात्र मानसिक तनाव में आ गया जिसने आत्महत्या करने का कदम उठाया। मृतक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मचा है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763