हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर एक कार में सवार चार युवक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। गाड़ी की खिड़की पर लटक कर खुद की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। यह वीडियो बुधवार की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि मौके पर वर्दी में एक कर्मी भी तैनात है लेकिन इसके बावजूद भी कार सवारों ने स्टंट करने में परहेज नहीं किया। आने-जाने वाले लोगों ने इस तस्वीर को देखकर चिंता जाहिर की है।
हापुड़ की एसएसवी चौकी के पास की एक तस्वीर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है जहां गाड़ी में सवार चार युवक स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। तीन खिड़की से निकले हुए हैं तो एक गाड़ी के आगे वाले शीशे पर बैठा हुआ है। जरा सा संतुलन बिगड़ने पर हादसा हो सकता है जिसमें जान भी जा सकती है। इस तरह यह कार सवार अपने साथ-साथ औरों को भी खतरे में डाल रहे हैं। राहगीरों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।