हकला लोगों को खिला रहा था सट्टा पुलिस ने दबोचा
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हापुड नगर पुलिस ने लोगों को सट्टा खिलाने के एक ठिकाने का खुलासा कर एक सट्टेबाज को धर दबोचा।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने एक सट्टेबाज को किला कोना से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से करीब एक हजार रूपए नकद व सट्टा पर्चा बरामद की है।इस ठिकाने पर गरीब व मजदूर टाइप लोग भाग्य आजमाने के नाम पर सट्टा लगाने आते थे।सट्टेबाज चैनापुरी का गुफरान हकला है।हकला ने पूछताछ के दौरान सट्टेबाजों के की ठिकानों का भेद खोला है।पुलिस जांच में जुटी है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457