गन्ना सहकारी समिति चुनाव: किसान आज दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना सहकारी समिति चुनाव को लेकर एआर कोऑपरेटिव ने सोमवार को जिले की तीनों समितियों पर मतदाताओं की अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी है। 25 सितंबर को अंतिम सूची जारी होगी। हापुड़, सिंभावली और धौलाना गन्ना सहकारी समिति पर सूची चस्पा की गई है। सूची चस्पा होने के बाद संबंधित प्रत्याशी सूची देखने पहुंचे। सूची को लेकर आपत्ति भी मांगी गई है जिनका निस्तारण कर अंतिम सूची चस्पा की जाएगी।
अनंतिम सूची के अनुसार सहकारी गन्ना विकास समिति सिंभावली पर 45,676, धौलाना 9,225, हापुड़ पर 15,179 मतदाताओं के नाम हैं। अध्यक्ष के तीनों पदों के लिए भाजपा ने ही समर्थित प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। सोमवार को अनंतिम सूची समितियां पर चस्पा कर दी गई हैं। मंगलवार को किसानों की आपत्ति दर्ज की जाएगी।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457