वैसाखी पर्व पर पुलिस अधीक्षक सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पंथ की सिरमोर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब के नेतृत्व में शुक्रवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खालसा साजना दिवस बैसाखी गुरु पर्व पर गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ में बड़े ही श्रद्धा व श्रध्दा भावना के साथ मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद हजूरी रागी जत्था भाई ब्रह्म सिंह ने गुरबाणी का कीर्तन किया। उपरांत भाई सतनाम सिंह के कवि श्री जत्थे ने खालसा साधना दिवस का इतिहास संगत को श्रवण कराया। उपरांत ज्ञानी बृजपाल सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ ने सभी संगत को खालसा साजना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर आईपीएस अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर के मत्था टेकते हुए अरदास की। पुलिस अधीक्षक को उत्तर प्रदेश सिख मिशन की तरफ़ से श्री साहिब तलवार एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।श्री प्रहलाद सिंह एसडीएम हापुड़ ने भी परिवार सहित गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर के गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञानी प्रभु दयाल सिंह हैड ग्रंथी ने गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में सरबत के भले की अरदास की। इसके बाद गुरु साहिब जी का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी संगत ने हाजरी लगवाई।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622