हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर रीगल धर्म कांटे के पीछे स्थानीय लोगों ने बीती रात करीब 12:30 बजे एक संदिग्ध को बच्चों की साइकिल के साथ दबोच लिया। लोगों ने आरोप लगाया कि संदिग्ध बच्चों की साइकिल चुरा कर भाग रहा था जिसकी जेब की तलाशी ली गई तो उसमें दो मोबाइल मिले। लोगों का दावा है कि यह मोबाइल भी संदिग्ध ने चुराए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे मोहल्लेवासियों की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो बच्चे की साइकिल लेकर जा रहा था। जब संदिग्ध को लोगों ने रुकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया। इसके बाद शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और संदिग्ध को पकड़कर उसकी पिटाई की। इसके पश्चात संदिग्ध ने खुद ही सब कुछ उगल दिया और बताया कि यह मोबाइल उसने एक बुजुर्ग का उठाया है जो चारपाई पर सो रहा था। साथ ही घर के आंगन में खड़ी साइकिल को उसने निकाल लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में लेकर शुरू कर दी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606