हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के तैराक रिया वर्मा और विशाल तोमर ने लखनऊ में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।
64वीं केएन कपूर मेमोरियल राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में जनपद की रिया वर्मा और विशाल तोमर ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। दोनों खिलाड़ी 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर बटरफ्लाई और बैकस्ट्रोक में भी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर रामानंद, आनंद प्रकाश आदि ने दोनों को बधाई दी हैं।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065