हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सबली काट के पास एक रोडवेज बस की आगे चल रहे कैंटर से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दौरान रोडवेज बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह रेलिंग तोड़ते हुए नीचे आ गिरी। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।आनन-फानन में 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे जिसने घायलों को पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में रोडवेज का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है।
मामला मंगलवार की देर रात करीब 12:30 बजे का है जब दिल्ली बॉर्डर पर स्थित कौशांबी से एक बस यात्रियों को लेकर बरेली जा रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के सबली कट के पास पहुंची तो आगे चल रहे हार्डिंग पोल से भरे एक कैंटर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ऐसे में पीछे से आ रही रुहेलखंड डिपो की बस की कैंटर से जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान कैंटर में रखा होर्डिंग पोल बस में घुस गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे आ गिरी। सड़क हादसे के दौरान बस और कैंटर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि कैंटर व बस के चालक समेत यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने हापुड़ कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिनका उपचार चल रहा है।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595