हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले 65 वर्षीय तांत्रिक ने दुष्कर्म किया जिसका आरोपी ने आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर लगातार महिला के साथ पांच महीने तक दुष्कर्म करता रहा और आठ लाख रुपए भी हड़प लिए। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बाबूगढ़ निवासी महिला ने बताया कि उसके पति से उसका तलाक हो चुका है जो अपने पांच साल के बेटे के साथ मायके में रहती है। पड़ोस में 65 वर्षीय एक तांत्रिक रहता है। महिला की मुलाकात कुछ समय पहले तांत्रिक से हुई। तांत्रिक ने बताया कि महिला पर जिन्न का साया है जिसने महिला को घर बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया।
महिला के साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो भी बना लिया। होश में आने पर महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और बेटे की हत्या की धमकी दी। तांत्रिक लगातार पांच महीने तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा और उसे ब्लैकमेल कर आठ लाख रुपए हड़प लिए। साथ ही एक सादे कागज पर भी महिला के हस्ताक्षर करा लिए। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर