हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): टी0बी0 हारेगा, देश जीतेगा कैम्पेन के दूसरे चरण सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान के द्वितीय चरण के दस दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को चयनित तीन लाख शहरी आबादी में 98 टीमें घर -घर जाकर लोगों को बातकर लक्षण के आधार पर बलगम के सैम्पल एकत्र किये गए। 98 टीमों द्वारा 4900 घरों में जाकर 24845 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। टीमों द्वारा कुल 3 लोगों का बलगम सैम्पल पॉज़िटिव आया जिनका तुरन्त ईलाज आरम्भ कर दिया गया। टीमों के कार्यों के देखरेख हेतु 18 सुपरवाइजर व चार नोडल अधिकारी डॉ 0 प्रवीण शर्मा, डॉ0 जयप्रकाश त्यागी, डॉ0 महेश कुमार व डॉ0 योगेश गुप्ता नियुक्त किए गए हैं, जो फील्ड में कार्यक्रम पर नजर रखेंगे व टीमों के कार्यो की जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह द्वारा सभी सुपरवाइजर की सायं कालीन बैठक लेकर कार्य की समीक्षा की।जिला पी0 पी0 एम0 समन्वयक सुशील चौधरी द्वारा फील्ड में घूमकर निरीक्षण किया गया।कार्यक्रम में सुपर वाइजर संगीता अरोरा,गजेन्द्र सिंह ब्रजेश कुमार, हसमत अली,नंदकिशोर नाशीर अली, लाखन सिंह, दानिश अली, रामकृष्ण आदि ने टीमों का सुपरविजन किया गया।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट