शिक्षक राजकुमार सिंह को किया गया सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षक दिवस पर गुरूवार को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 विजेता राजकुमार सिंह, सहायक अध्यापक, पी०एम० श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर नयागांव (1-8) ब्लॉक व जनपद- हापुड़ को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा कार्यालय जनपद हापुड़ में कैलाश चंद (मुख्य प्रबंधक) भारतीय जीवन बीमा निगम, हापुड़ ने फूल माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह (शाखा प्रबंधक विक्रय), नीरज धीर (मैनेजर एडमिन), श्रीमती नूपुर गुप्ता (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), श्रीमती माधुरी बारिक (सहायक प्रशासनिक अधिकारी),राकेश कुमार (विकास अधिकारी, एस०बी०ए०), शकील अहमद (उच्च श्रेणी सहायक), गजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महिपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922