हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में प्रकृति विज्ञान संस्था द्वारा एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ में कम लागत में विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री विषय पर आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन बुधवार को कार्यशाला में प्रशिक्षण दीपक शर्मा मेरठ अध्यक्षता में विज्ञान विषय पर अध्यापकों ने अपने -अपने भाव साझा किए। विज्ञान के शिक्षक अकाश रुहेला ने क्वथनांक के बारे में एक मॉडल प्रस्तुत किया। उन्होंने यह भी दिखाया कि क्वथनांक वायु दाब पर किस प्रकार निर्भर करता है। कार्यशाला के समापन पर दीपक शर्मा ने अपने पूर्व अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे घर में खराब पड़ी चीजों से कैसे विज्ञान पर आधारित मॉडल बताए जा सकते हैं।
उन्होंने ने कहा कि एक अध्यापक को स्वत प्रेरित होना चाहिए आपके पास भले ही पैसे ना हो मन में इच्छा शक्ति ना हो। कार्यशाला के आयोजन में विजय गर्ग प्रधानाचार्य एसएसवी इंटर कॉलेज हापुर , कुलदीप गर्ग , मानवी, सचिन कुमार व महेश चंद्र सैनी का भी विशेष योगदान रहा इस कार्यशाला में अंत में प्रमाण पत्र का वितरण एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागियों को दिया गया।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588