Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक करोड़ 20 लाख रुपए के घोटाले की जांच के लिए अटैल एक्सईएन धीरेंद्र कुमार जांच के लिए पहुंचे। करीब तीन घंटे तक कार्यालय में टीम रही और विभागीय अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
यह है मामला:
विद्युत विभाग हापुड़ ने आरडीएसएस योजना के तहत सबली गेट से नगर पालिका तक 2.02 किलोमीटर लंबी हाईट टेंशन लाइन डाली थी जिसकी अनुमानित लागत करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए थी। इस पर नरेश कुमार शर्मा ने प्रबंध निदेशक से शिकायत की थी कि योजना के तहत हापुड़ में विद्युत तार और खम्भों को बदला जाना था लेकिन नई लाइन बिछाने का कोई प्रावधान नहीं है। फिर भी बिना एस्टीमेट बनाए ही विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार से कार्य करा लिया। इसमें अधिकारियों पर ठेकेदार से मिली भगत करने का आरोप लगा था।
हापुड़ में मचा हड़कंप:
मामले की शिकायत मिलने पर प्रबंध निदेशक ने अपने कार्यालय में अटैल एक्सईएन धीरेन्द्र को जांच सौंपी जिसके बाद सोमवार को एक एक्सईएन धीरेंद्र हापुड़ के विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय में पहुंचे और मामले की जांच की।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166