हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर में स्थित टेंट के एक गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से रविवार को आग लग गई। आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मामला हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर का है जहां टेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग की टीम को सूचित किया। जानकारी मिलने पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो गया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878