हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कई गांव की सड़कों की हालत बेहद खराब है। ऐसे में नाबार्ड द्वारा करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से गांव के रास्तों को हाईवे से जोड़ेगा। इसके लिए मार्गों पर काली सड़क का निर्माण कराया जाएगा। फ़िलहाल जनपद के तीनों विधायकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं जिसके पश्चात कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड ने मार्गों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में छह करोड़ रुपए की लागत से जर्जर सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के पश्चात ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586