Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव अयादनगर मार्ग पर काली नदी के ऊपर बन संकरे पुल की जगह अब नया पुल बनाया जाएगा। चार करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण होगा जिससे 18 गांव के लगभग 30,000 से अधिक लोगों को लाभ पहुंचेगा, पुल का निर्माण 1960 में कराया गया था। उसे दौरान वाहनों की संख्या भी कम हुआ करती थी लेकिन आज की तारीख में 62 साल पुराना यह पुल जगह-जगह से जर्जर हो गया है। साथ ही संकरा होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी भी होती है। पिछले कई वर्षों से ग्रामीण नए पुल की मांग कर रहे थे जिसका रास्ता साफ हो गया है। यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनरल मैनेजर संदीप गुप्ता ने टेंडर जारी किया है। यह पुल काली नदी के ऊपर से होकर गुजर रहा है। टेंडर के 1 साल के अंदर पुल का निर्माण संबंधित फार्म के ठेकेदार को करना होगा।
वर्तमान में इस पुल से गांव अयादनगर उत्तरी, अयादनगर दक्षिणी, भिकनपुर, भमैड़ा, नूरपुर, नूरपुर की मढैया, खेड़ा, भटैल, झंडा, अहमदानगर, करीमपुर, ताजपुर, असावर, काकोड़ी, शेखपुर, बानबोई सहित अन्य गांवों के ग्रामीण आवागमन करते हैं।
ये भी पढ़ेः अपडेट: एसआईबी को एक करोड़ की टैक्स चोरी मिली
https://ehapurnews.com/update-sib-found-tax-evasion-of-rs-1-crore/
Tata Croma में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more