कार सवार ने जल्दी निकलने के चक्कर में रेलवे फाटक पर बैरियर को तोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परतापुर रोड पर एक कार ने जल्दी निकलने के चक्कर में बैरियर को तोड़ दिया। उस समय उत्तरांचल संपर्क क्रांति ट्रेन निकलने वाली थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि हादसा टल गया।
सोमवार की शाम को रेलवे ट्रैक पर उत्तरांचल संपर्क क्रांति ट्रेन निकलने वाली थी। जिसके चलते गेटमैन दीपांशु ने रेलवे बैरियर नीचे गिराकर रास्ता बंद कर दिया। इसी दौरान पिलखुवा की ओर से तेज गति से आ रही एक कार बैरियर को तोड़ते हुए निकल गई। जल्दबाजी के चक्कर में कार चालक ने अपनी जान की परवाह भी नहीं की और वह बैरियर तोड़ता हुआ कार को लेकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में गेटमैन दीपांशु ने बताया कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586