गढ़ की कान्हा गौशाला में गायों का जाना हाल
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड कीशतहसील गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र में आने वाली कान्हा गौशाला का शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर एवं पशु चिकित्सा अधिकारी बाबूगढ़ मौजूद रहे। गौशाला में मौके पर 323 गोवंश संरक्षित है। 70 कुंटल भूसा , तथा 442 किलोग्राम चोकर भंडारित पाया गया। बाकी सारी व्यवस्थाएं गौशाला में सही पायी गई।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT