हापुड़ में लॉकडाउन पालन करने का व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया और मंगलवार की भोर में 75% दुकानें खुल गई। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने का समाचार पूरे शहर में आग की तरह फैल गया। बाजारों में भीड़ उमड़ने के साथ ही वे व्यापारी भी अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंच गए जो लॉकडाउन पालन हेतु घरों में आराम फरमा रहे थे। बाज़ारों में इतनी भीड़ उमड़ी कि पैदल निकलना भी दूभर हो गया।
सोमवार की अपराह्न से हो सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल गई कि जिला प्रशासन ने मंगलवार की सुबह 7 बजे से 10 बजे तक छोटी मंडी, बड़ी मंडी, गोल मार्किट, चंडी रोड, स्वर्गआश्रम रोड, पक्का बाग आदि खोलने के आदेश जारी किए हैं जिसका नतीजा यह हुआ कि मंगलवार की भोर से कोठी गेट, बाजार बजाजा, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, सर्राफा बाजार, गोल मार्किट, चंडी रोड, पक्का बाग मंडी, पक्का बाग चौपला, गढ़ रोड, रेलवे रोड के मार्किट पूरी तरह खुल गए। हजारों की तादाद में फल व सब्जी ठेले भी सड़कों पर आ गए।
उपभोक्ताओं सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी दुकानदार अपने-अपने वाहनों से खरीददारी करने पहुंचे। आज मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की सबसे अधिक धज्जियां उड़ती हुई देखी गई। आज जूते चप्पलों, रेडीमेड गारमेंट्स, किराना स्टोर पर भीड़ जयादा नज़र आई।