हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के दौलतपुर ढीकरी गांव में हुए अग्निकांड में शासन ने मृतक आश्रितों को आठ लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है। बता दें कि तीन सितंबर को दौलतपुर ढीकरी गांव में गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से एक ही परिवार के चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। एसडीम डॉक्टर संतोष उपाध्याय ने बताया कि हादसे में हरिश्चंद्र सैनी उर्फ हरिया के मकान में आग लगी थी जिसके चलते उसकी पत्नी शिमला, विवाहित बेटी रेनू, पुत्र नीरज व राहुल झुलस गए थे। उपचार के दौरान चारों की मौत हो गई। ऐसे में शासन ने आठ लाख की आर्थिक मदद मुहैया कराई है। आपको बता दे कि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने भी दो लाख की मदद दी थी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457