हापुड़: बड़े कॉलोनाइजर का कारनामा: अवैध कॉलोनी को वैध कॉलोनी का हिस्सा बता लगाया चूना






Share

Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बड़े-बड़े कॉलोनाइजर लोगों को भ्रमित कर कॉलोनी में लोगों को भवन बेच रहे हैं। कॉलोनी बेचने में ही कई कॉलोनाइजर ऐसे हैं जो कि मालामाल हो गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कॉलोनाइजरों ने अपनी जेब गर्म करने के लिए नियमों का उल्लंघन करने में भी जरा भी कसर नहीं छोड़ी है। हापुड़ की एक जानी-मानी कॉलोनी इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है जहां एक कॉलोनाइजर ने बेहद ही शातिराना अंदाज में कॉलोनी काट कर लोगों को बेची है।

बड़े कॉलोनाईजर ने बुलंदशहर रोड पर काटी कॉलोनी:

यह कॉलोनी हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित है जहां एक कॉलोनाइजर ने कॉलोनी को ऑथराइज्ड यानि अप्रूव कराकर उसके पीछे अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर ली और अवैध कॉलोनी को भी वैद्य बताकर लोगों को बेच दी। यदि इसका भौतिक सत्यापन किया जाए तो असलियत सभी के सामने आ जाएगी। ऐसा नहीं है कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मामले में जरा भी भनक न हो लेकिन वह इस नामी कॉलोनी पर हाथ डालने से कतरा रहे हैं।

ऐसे समझें मामला:

मान लीजिए आपने एक स्थान पर कॉलोनी बनाने के लिए प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराया है। आप वहां पर कॉलोनी काट भी रहे हैं। इसी बीच आपको निर्माणाधीन कॉलोनी के पीछे थोड़ी जगह मिल जाती है तो आप वहां भी कॉलोनी को विकसित कर देते हैं और उसका नक्शा पास कराए बिना ही अवैध कॉलोनी को वैध कॉलोनी में शामिल कर बेच देते हैं।

करीब 20 बीघा में बनी अवैध कॉलोनी:

बुलंदशहर रोड पर स्थित एक अप्रूव्ड कॉलोनी के पीछे लगभग 20 बीघा जमीन पर एक बड़े कॉलोनाइजर ने कुछ इसी तरह का खेल खेला है जिससे टैक्स की चोरी हुई है और राजस्व को भी चूना लगा है। नक्शा स्वीकृत कराए बिना ही अवैध कॉलोनी को वैध कॉलोनी में शामिल कर दिया गया है लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह भेद अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। झूठ की परत हटती जा रही है। उम्मीद है जल्द ही सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी। ऐसे में अवैध कॉलोनी को वैध कॉलोनी में शामिल कर बेचने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई हो और अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चले।

ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर किंग से ठगे दो लाख रुपएजानें मंगलवार का सब्जियों का भावधौलाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कमजोर हुईOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!