Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बड़े-बड़े कॉलोनाइजर लोगों को भ्रमित कर कॉलोनी में लोगों को भवन बेच रहे हैं। कॉलोनी बेचने में ही कई कॉलोनाइजर ऐसे हैं जो कि मालामाल हो गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कॉलोनाइजरों ने अपनी जेब गर्म करने के लिए नियमों का उल्लंघन करने में भी जरा भी कसर नहीं छोड़ी है। हापुड़ की एक जानी-मानी कॉलोनी इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है जहां एक कॉलोनाइजर ने बेहद ही शातिराना अंदाज में कॉलोनी काट कर लोगों को बेची है।
बड़े कॉलोनाईजर ने बुलंदशहर रोड पर काटी कॉलोनी:
यह कॉलोनी हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित है जहां एक कॉलोनाइजर ने कॉलोनी को ऑथराइज्ड यानि अप्रूव कराकर उसके पीछे अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर ली और अवैध कॉलोनी को भी वैद्य बताकर लोगों को बेच दी। यदि इसका भौतिक सत्यापन किया जाए तो असलियत सभी के सामने आ जाएगी। ऐसा नहीं है कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मामले में जरा भी भनक न हो लेकिन वह इस नामी कॉलोनी पर हाथ डालने से कतरा रहे हैं।
ऐसे समझें मामला:
मान लीजिए आपने एक स्थान पर कॉलोनी बनाने के लिए प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराया है। आप वहां पर कॉलोनी काट भी रहे हैं। इसी बीच आपको निर्माणाधीन कॉलोनी के पीछे थोड़ी जगह मिल जाती है तो आप वहां भी कॉलोनी को विकसित कर देते हैं और उसका नक्शा पास कराए बिना ही अवैध कॉलोनी को वैध कॉलोनी में शामिल कर बेच देते हैं।
करीब 20 बीघा में बनी अवैध कॉलोनी:
बुलंदशहर रोड पर स्थित एक अप्रूव्ड कॉलोनी के पीछे लगभग 20 बीघा जमीन पर एक बड़े कॉलोनाइजर ने कुछ इसी तरह का खेल खेला है जिससे टैक्स की चोरी हुई है और राजस्व को भी चूना लगा है। नक्शा स्वीकृत कराए बिना ही अवैध कॉलोनी को वैध कॉलोनी में शामिल कर दिया गया है लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह भेद अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। झूठ की परत हटती जा रही है। उम्मीद है जल्द ही सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी। ऐसे में अवैध कॉलोनी को वैध कॉलोनी में शामिल कर बेचने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई हो और अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चले।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700