हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे रोड पर गुरुवार की सुबह श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह समिति को रोक कर एक निर्धन दूध वाले ने कहा कि वह भी मंदिर निर्माण में कुछ अंश देना चाहता है,क्या स्वीकार करेंगे। समिति में शामिल लोगों ने दूध वाले की भावनाओं का सम्मान करते हुए थोड़ी निधि ही स्वीकार कर ली जिससे वह गदगद हो गया। समिति ने लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग देने की अपील की है।
समिति में सभासद बृजेश कुमार,चेतन प्रकाश कोयले वाले आदि शामिल थे।
Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट: