हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शराब माफियों से गठजोड़ के आरोपी दरोगा बृजेश यादव की डासना जेल में पहली रात करवटें बदल कर कटी। दरोगा बृजेश यादव को जेल में देखकर उन बदमाशों ने आश्र्च व्यक्त किया, जिन्हें दरोगा ने आरोपों में जेल भेजा था।
बताते हैं कि बदमाशों ने ही दरोगा से जेल आने का कारण पूछा और हालचाल जाना।
बता दें कि थाना धौलाना के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश यादव पर शराब माफियों को आठ ड्रम ईथाहल एल्कोहल बेचने का आरोप है। बृजेश यादव दरोगा जी नवम्बर-2013 से जनपद हापुड़ में तैनात है। इस दौरान दरोगा ने पर्याप्त धन प्रोपर्टी में निवेश किया है।
शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497