हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू के मरीजों की संख्या 9 से बढ़कर अब 11 हो गई है। दो संदिग्धों में डेंगू की पुष्टि होने से यह संख्या बढ़ी है। डीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र ने बताया कि गुरुवार को जांच में डेंगू के दो मरीज मिले हैं जिनमें से एक हापुड़ के चेतनपुरा और दूसरा डूहरी का रहने वाला है। इन मरीजों के घरों के आसपास बड़ी संख्या में लारवा मिला था जिसे अभियान चलाकर नष्ट किया गया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851