Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईद उल जुहा पर्व पर सड़क पर नमाज पढ़ने वाले इंतजामिया कमेटी के सदस्यों व अन्य अनेक लोग को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और किसी भी क्षण गिरफ्तारी हो सकती हैं। पुलिस वीडियो आदि के माध्यम से अन्य लोगों को चिन्हित करने में जुटी है।
ईद पर्व पर बड़ी तादाद में ईदगाह के बाहर लोगों ने सड़क पर बैठ कर ईद की नमाज अदा की थी। इससे पहले पुलिस व प्रशासन ने धर्म गुरुओं व अन्य मुस्लिम नेताओं के साथ स्पष्ट कर दिया था कि सड़क पर कोई ईद की नमाज अदा नहीं करेगा फिर लोगों ने पुलिस व प्रशासन की अपील को नजर अंदाज करके सड़क पर नमाज पढ़ी।
पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने तथा मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में इंतजामिया कमेटी तथा अन्य 200– 250 लोगों के विरुद्ध पुलिस में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस वीडियो आदि से आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया हैं और शेष को चिन्हित करने में जुटी हैं। चिन्हित आरोपियों की किसी भी क्षण गिरफ्तारी सम्भव हैं।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950