हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नए हाईवे पर स्थित बछलौता फ्लाईओवर पर शुक्रवार को एक क्रेटा गाड़ी अनियंत्रित होकर रोडवेज बस में भिड़ गई। उसके बाद चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। जैसे ही कार सवार व्यक्ति ने दरवाजा खोला तो पीछे से आ रही एक महिला दरवाजे से टकरा गई जिससे वह घायल हो गई। सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, मामले की जांच जारी है।
मामला शुक्रवार की शाम का है जब एक गाड़ी अमरोहा से दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही वह बछलौता फ्लाईओवर पर पहुंची तो कार के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह आगे चल रही रोडवेज बस से टकरा गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922