प्रतियोगिता में विजयी छात्राएं पुरस्कृत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता व संगोष्ठी में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को शनिवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर व क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व विद्यालय में कैंप लगाकर छात्राओं की जांच कर रहीं आंगनवाड़ी बहनों को भी सम्मानित किया।भाजपा नेताओ ने सेवा पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जयन्ती तक स्वच्छता,रक्तदान व चिकित्सा के क्षेत्र में नियमित कार्य होना है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश याद, विक्रांत शर्मा, अंशुल मित्तल व शिक्षक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437