विजेता टीम को ट्रॉफी व 31000 हज़ार रुपए नकद पुरुष्कार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 21000 हज़ार रुपए नकद दिए गए






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ में आयोजित प्रथम सी सी एल T-20 चैलेंजर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट को संदेश यादव क्रिकेट अकादमी नें जीता:-नगर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच बाबूगढ़ कैंट क्रिकेट क्लब व संदेश यादव क्रिकेट अकादमी के बीच कांति प्रशाद स्पोर्ट्स स्टेडियम हापुड़ में खेला गया।जिसमें बाबूगढ़ के कप्तान नें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बाबूगढ़ की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही व उसके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे,बाबूगढ़ नें बिन्दर 26 व कप्तान राजकुमार के 24 रनों की बदौलत 13.2ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 91 रन बनाए।संदेश यादव अकादमी की तरफ से राहुल ढिल्लन नें 5 व प्रशांत चौधरी नें 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी संदेश यादव अकादमी नें अमित सिंह के धुआँधाड़ नाबाद 63 रन व रिज़वान के नाबाद 18 रनों की बदौलत मात्र 8.5 ओवर में ही 10 विकेट से मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया।अमित सिंह को बेस्ट बल्लेबाज़ व राहुल ढिल्लन को बेस्ट बॉलर चुना गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रफुल्ल सारस्वत(चैयरमेन नगर पालिका हापुड़), अशोक छारिया, बिशन सिंह,अजय पंवार(एडवोकेट),दिनेश शर्मा,हैप्पी अरोड़ा,अशोक गिरी(सचिव,हापुड़ बार एसोसिएशन),विजय चौधरी,प्रवीण शर्मा,सचिन अरोड़ा,योगेंद्र सिंह(चैयरमेन सहकारी बैंक,हापुड़),जीतू,साजिद खान,नवीन सचदेवा,अमित अरोड़ा(मैनेजर,आई सी आई सी आई बैंक),अमित बंसल(मैनेजर,बंधन बैंक),भोलू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।मंच का संचालन सागर सेठी नें किया।

इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

Share

Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts: इटंर सीबीएसई बोर्ड मे प्रनिका गुप्ता ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तीन बदमाश दबोचे हापुड़: जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी Originally posted 2020-02-20 12:07:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!