हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ में आयोजित प्रथम सी सी एल T-20 चैलेंजर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट को संदेश यादव क्रिकेट अकादमी नें जीता:-नगर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच बाबूगढ़ कैंट क्रिकेट क्लब व संदेश यादव क्रिकेट अकादमी के बीच कांति प्रशाद स्पोर्ट्स स्टेडियम हापुड़ में खेला गया।जिसमें बाबूगढ़ के कप्तान नें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बाबूगढ़ की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही व उसके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे,बाबूगढ़ नें बिन्दर 26 व कप्तान राजकुमार के 24 रनों की बदौलत 13.2ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 91 रन बनाए।संदेश यादव अकादमी की तरफ से राहुल ढिल्लन नें 5 व प्रशांत चौधरी नें 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी संदेश यादव अकादमी नें अमित सिंह के धुआँधाड़ नाबाद 63 रन व रिज़वान के नाबाद 18 रनों की बदौलत मात्र 8.5 ओवर में ही 10 विकेट से मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया।अमित सिंह को बेस्ट बल्लेबाज़ व राहुल ढिल्लन को बेस्ट बॉलर चुना गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रफुल्ल सारस्वत(चैयरमेन नगर पालिका हापुड़), अशोक छारिया, बिशन सिंह,अजय पंवार(एडवोकेट),दिनेश शर्मा,हैप्पी अरोड़ा,अशोक गिरी(सचिव,हापुड़ बार एसोसिएशन),विजय चौधरी,प्रवीण शर्मा,सचिन अरोड़ा,योगेंद्र सिंह(चैयरमेन सहकारी बैंक,हापुड़),जीतू,साजिद खान,नवीन सचदेवा,अमित अरोड़ा(मैनेजर,आई सी आई सी आई बैंक),अमित बंसल(मैनेजर,बंधन बैंक),भोलू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।मंच का संचालन सागर सेठी नें किया।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099