इंडस टावर से हुई चोरी का खुलासा,माल बरामद
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस ने इंडस टावर से हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने इंडस कंपनी के टावर से हुई चोरी की घटना का अल्प समय में खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी किया गया सामान(10 सिल्ली व 15 बैटरी के खोखे) बरामद किए है।आरोपी जनपद बागपत के थाना बालैनी के गांव दौलतपुर का पिंटू उर्फ अदनान है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483